Ved Or Vigyan,Make Money,Make Money Online,Web Hosting,Wordpress,Plugin,Cloud Computing,Uc News,Carrer,Online Income, Make Money, Blogging, Online Earning, Online Paise Kaise Kamaye,Life Style

Saturday, 15 December 2018

amizing fact's of girl's?ladkiyo ke baare me kuch rochak baate?ladkiyo ki kuch ajib baate

amizing fact's of girl's




amizing fact's of girl's


हमारे जीवन में हमें एक ऐसे जीवन साथी की जरूरत होती है जो कि हमारे साथ जिंदगी भर रहे और हम इसके लिए अपने एक जीवनसाथी को चुनते हैं और कई बार हम उनसे शादी भी करते हैं या हम उसको शादी के बाद भी अपना सब कुछ समझते हैं और शादी के पहले भी लेकिन कई बार कुछ ऐसी परेशानी हमारे बीच में खड़ी हो जाती है जिसके कारण हम उनसे लड़ाई कर लेते हैं और कई बार उनके सामने भी ऐसी लड़ाई हो जाती है जो कि आप कभी भी नहीं चाहते हैं और इसके कारण लड़की भी बहुत रोती है और आपको भी कई बार इतना बुरा लगता है कि आपने यह क्या बोल दिया लेकिन यदि आप कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखते हैं जो कि लड़की को कभी नहीं भूलनी चाहिए या लड़की के लिए वह बातें बुरी हो सकती है



तो शायद आप इन छोटी मोटी दिक्कत से बच सकते हैं क्योंकि लड़कियां कभी भी अपने बारे में बुरा नहीं सुनना चाहती है इसलिए आप लड़की को हमेशा खुश रखने की कोशिश करें चाहे उसके लिए आपको कुछ भी करना पड़े क्योंकि लड़कियों के बारे में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो कि वह नहीं सुन सकती और उससे वह आपके साथ लड़ाई भी कर सकती है तो आपको इन बातों का बहुत ध्यान रखना जरूरी होता है अगर आप उन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो शायद आपके बीच ऐसे मिस्टेक हमेशा होती रहेगी और इससे आपको बहुत दुख हो यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी वाइफ को खुश रखना चाहते हैं तो हम आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जो कि इस्तेमाल करके आप शायद इन छोटी मोटी दिक्कत का सामना कर सके हम आपको आज ऐसी बातें बताएंगे जो की लड़कियों के बारे में है उससे आपको उस बात को अगर आप इस्तेमाल करते हैं

तो शायद आपके बीच में यह लड़ाइयां छोटी मोटी दिक्कत ना हो अगर आप लड़की को खुश देखना चाहते हैं तो सदा उसकी तारीफ करते रहे सबसे पहले उसको यह जरूर बोलें कि आप बहुत अच्छी हो और आप बहुत खूबसूरत हो इस से लड़की बहुत खुश होती है इस तरह के और भी बातें हैं जो कि हम आपको अब नीचे इस पोस्ट में बताएं हैं तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से और ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज की दुनिया में सबसे ज्यादा उन चीजों का इस्तेमाल हम कर रहे हैं और हमें यह हर एक पल के लिए जरूर होती है


amizing fact's of girl's


  • अगर आप किसी लड़की से सच प्यार करते है तो उसे अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताये ,उन्हें आप पर और विश्वास होगा कि आप उन से सच्चा प्यार करते है और उसके साथ हमेशा रहना चाहते है.

  • लड़ियों को अपने बॉयफ्रेंड की एक्स GF के साथ रहना बिलकुल अच्छा  नहीं लगता.

  • लड़किया बहुत अच्छी  जासूस (डिटेक्टिव्स) होती है

  • अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना चाहते होता तो उसे क्या अच्छा लगता है क्या बुरा लगता है ये जरुर जान ले.

  • अगर लड़की चाहती है की आप उसके साथ रहो तो वो आपको कहेगी नहीं ये आप को खुद महसूस करना पड़ेगा कि वो क्या चाहती है .

  •  अगर किसी लड़की का दिल टूट जाये तो वो कभी भी पहले जैसे नहीं हो सकती.

  •  अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इग्नोर करोगे तो  बहुत जल्दी नाराज हो जायेगी लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना चाहती उनसे बात करना चाहती है .

  •  अगर आपकी GF किसी चीज से नफरत करती है तो आप कभी भी उसके बारे में बात न करे.
  •  लड़कियां बहुत जल्दी माफ़ कर देती तो इस बात का कभी भी फायदा न उठाये और उनका विस्वास बनाये रखे.

  •  कई बार गर्ल्स को भी नहीं पता होता उन्हें क्या चाहिए

  • लड़कियों को अपने बारे में अच्छा सुन ने में बहुत अच्छा लगता है और अगर उनका मूड खराब हो तो अगर उसके बारे में कुछ भी अच्छी  बात करने से उनका मूड ठीक हो जाता है.

  •  लड़कियां हमेशा ये सोचती है की वो और भी सुन्दर लग सकती है . चाहे वो पहले ही बहुत सुन्दर हो.

  •  लड़कियों को किसी दूसरी लड़की से Compare करना उन्हें अच्छा नहीं लगता है

  •  लड़कियों को अगर कुछ चाहिए तो वो ज्यादातर इशारों में कहेगी न की बोलकर.

  •  जब कोई लड़का अपनी GF का हाथ पकड़ कर चले तो उसे अच्छा लगता है

  • अगर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के सामने किसी दूसरे लड़के से फ़्लर्ट कर रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके बीच में कुछ है वो सिर्फ बढ़िया दोस्त भी हो सकते है इसमें नाराज होने वाली कोई बात नहीं है.

  •  अगर लड़की किसी लड़के की फैमिली से मिलना चाहते है तो समझ जाये वो अपनी रिलेशनशिप के बारे    में सीरियस है.

  •  अगर कोई लड़की अपने सभी दोस्तों की बजाये किसी एक लड़के के साथ घुमने जाती है तो इसमें कोई न कोई खास बात जरुर है.

  • लड़किया कभी भी अपने एक्स’बॉयफ्रेंड केबारे में बात करना पसंद नहीं करती

  • जब लड़कियों का मूड खराब होता है तो वो कम से कम बात करेंगी



  • अगर कोई लड़की किसी से बहुत प्यार करती है तो वो उसे बताना नहीं चाहेगी बल्कि चाहेगी कि उस लड़के को खुद पता चले

  • लड़कियों को सरप्राइज  और गिफ्ट बहुत अच्छे लगते और किसी खास अवसर पर वो उम्मीद करती है की उन्हें आप गिफ्ट दो

  • जब आप किसी लड़की से सलाह लेते होतो उन्हें बहुत अच्छा लगता है ,  उन्हें लगता है कि आप उन पर बहुत विशवाश करते हो

  • लड़कियों को सच का पता होता है चाहे वो कुछ भी पूछ रही हो.

  • गर्ल्स हमेशा ये चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड सबसे अलग दिखे.

  • लड़किया प्यार करने से इस लिए डरती है क्योंकि उन्हें लगता है की कंही उनके साथ धोखा न हो जाये.

  • लड़किया चाहती है की आप उनके बारे में सिर्फ उन्ही से पूछे अपने हिसाब से उनके बारे में कुछ भी बात न बनाए .

  • अगर आपकी गर्ल फ्रेंड अपने एक्स’बयफ्रेंड के बारे में कुछ भी गलत सुन न पसंद नहीं करती इसका मतलब उसके दिल में अभी भी उसके लिए कुछ न कुछ है .

  •  लड़किया बहुत ज्यादा सोचती है चाहे कितनी भी छोटी बात क्यों न हो.

No comments:

Post a Comment

thanks for comment

Followers